STORYMIRROR

Krishna singh Rajput sanawad

Others

2  

Krishna singh Rajput sanawad

Others

पेड़ों के कातिल

पेड़ों के कातिल

1 min
340

आज पूरे संसार में कई प्रकार के हत्यारे पाए जाते हैं, जहां कोई किसी की भावनाओं की हत्या कर रहा है ,कोई किसी की खुशियों की हत्या कर रहा है, तो कोई मानव मानव की हत्या कर रहा है... लेकिन इन सभी हत्याओं से बड़ी एक हत्या जो कि आज मानव अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं के लिए काट रहा है,और वह हत्या है निरंतर काटे जाने वाले पेड़ आज वनों को इतनी अंधाधुन्ध तरीके से पैसे के लिए काटा जा रहा है.. निरंतर उनकी हत्या की जा रही है कि आने वाली कुछ ही समय में इस प्रकृति से पेड़ों का नामो निशान मिट जाएगा.. और सिर्फ मानव जाति नहीं वरन समस्त वह जीव जंतु जो पेड़ों पर आश्रित हैं, उन सब का जीवन धीरे-धीरे समाप्ति की ओर चला जाएगा ।मेरा यह संदेश समाज में जो भी दुर्व्यवहार करते हैं, और जो हत्या कर रहे हैं उन लोगों के साथ साथ उन हत्यारों को भी है जो अंधाधुन्ध तरीके से पेड़ों की कटाई कर इस अच्छे और उन्नति भरे जीवन को अंधकार की ओर धकेलने के लिए कार्यरत हैं।


Rate this content
Log in