STORYMIRROR

Sushama Kumari

Action

2  

Sushama Kumari

Action

जैसे को तैसा

जैसे को तैसा

1 min
165

एक घर में एक बूढ़ी औरत रहती थी। वह आंख से अंधी थी। उन्होंने डॉक्टर के पास गई और बोली डॉक्टर साहब मेरा आंख ‌ठीक कर दीजिए। डॉक्टर ने बोला ठीक है। सुबह हो गई डॉक्टर बूढ़ी मां के घर आया। तो उसने देखा कि इसके घर बहुत सारे पैसे हैं। तो उसमें लालच आ गई। उन्होंने बूढ़ी मां की आंख ठीक नहीं की। और उसने घर के सारे पैसे ले गए।

फिर सुबह हुआ तो बुढ़ी मां की आंखें अपने आप ठीक हो गई। बूढ़ी मां ने देखा तो उसके पास कुछ भी नहीं था। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Action