Sushama Kumari

Children Stories

3  

Sushama Kumari

Children Stories

स्वार्थी चूहा

स्वार्थी चूहा

1 min
421


एक घने जंगल में एक शेर रहता था। वह बहुत दिनों से भूखा था। वह इधर उधर भटक रहा था। पर उसे कोई शिकार नहीं मिलता था। एक दिन उसे एक चूहा नजर आया। उसने सोचा कि मैं चूहे से ही अपना पेट भर लूं।पर चूहा बहुत छोटा था। उसने चूहे को पंजे में दबोच ना चाहा।तो फिर चूहे ने बोला शेर महाराज मुझे छोड़ दो मैं बहुत छोटा हूं। हमारे से आपका पेट नहीं भरेगा। मुझे आप छोड़ दो। मैं आप का पेट जरूर भरुंगा। 


 शेर ने उसे छोड़ दिया और बोला कि भाई अब मुझे मेरी पेट भरने के लिए भोजन चाहिए, चूहे ने वहां से भागा और जाकर अपने घर में घुस गया , तब तक एक बिल्ली मौसी आई और देखी कि चूहे बहुत तेजी से भाग रहा है , तो उन्होंने बोला "क्यों चूहे भाई इतना तेजी से क्यों भाग रहे हो ?" चूहे ने बोला "मौसी उधर ना जा नहीं तो शेर ने अपना भोजन बना लेगा" बिल्ली भी सतर्क हो गई और उधर नहीं गई फिर भूख के मारे शेर रह नहीं पा रहा था , और वह वहां से चला गया। 



Rate this content
Log in