Sourabh Suryawanshi

Romance Classics Inspirational

4.0  

Sourabh Suryawanshi

Romance Classics Inspirational

इश्क़ करते हैं और करते भी नहीं (भाग-1)

इश्क़ करते हैं और करते भी नहीं (भाग-1)

2 mins
141


वो मिलते है हमको और मिलते भी नहीं इश्क़ करते है और करते भी नहीं

मैं रोज़ खिंच के लाता हूं उसको करीब अपने वो करीब आते है और आते ही नहीं

मुझको बेइंतेहा इश्क़ है उसको रोज़ बताता हूं

वो सुन भी लेते है और सुनते भी नहीं

लाखो नज़रो से बचाके रखना चाहता हु उसको

जो किसी से नज़रे मिल जाये हमसे मिलती ही नहीं

एक लड़कीं है जिसको इश्क़ करता एक लड़की है जिसको खोने से डर लगने लगा है अब मिझको इतना इश्क़ हो गया है उससे की उसके बिना आने वाला वक़्त सोचते हुए दिल सहम जाता है

आज से कुछ 7 महीने पहले जिस लड़की से मिला था न सोचा नहीं था आज उस लड़की के बिना एक पल भी सोचना मुश्किल हो जायेगे मेरे लिए मैं उसको इस कदर इश्क़ कर बैठूंगा मैं जनता ही नहीं था

आखिर कब और कैसे मिझको उससे इश्क़ हो गया

सोचता रहता हूं कि कब मैंने उसको अपने दिल अपनी ज़िंदगी अपनी इस दुनिया का एक बड़ा सा हिस्सा बना लिया

कब और कैसे

क्या जब पहली बार मूवी देखी थी तब

तब जब पूरी मूवी मैंने और उसने गले लगकर देखी थी

या तब जब उसको प्रोपोज किया था 

या तब जब मूवी के बाद सुबह 5 बजे तक मैं और वो आगे की ज़िंदगी कैसे बिताएँगे ये बात करते रहे तब

या तब जब उसके सात पहली बार चाय पी थी और वो चाय की जगह हमारी रोज़ मिलने वाली जगह बन गई तब

या तब हुआ होगा शायद जब उसके इश्क़ से मैने उसको इश्क़ करते देखा और सोच बेठा ये मिझको कितना प्यार करेगी तब

या तब जब मैंने उसको अपने सबसे करीब आते मह्सूस किया तब पता है जब भी मैं और वो आसे करीब होते थे न तो एक बात पक्की होती थी 

हमारी लड़ाई लेकिन कहते है ना जहा इश्क़ हो वह लड़ाई होना लाजमी है

वो अक्सर कहा करती है मुझसे की ये प्यार हो या लड़ाई दोनो प्यार से ही होने चाइये और हम इस वक़्त कभी अलग नहीं होने चाइये

ये बात भी मुझको इन सात महीनों के दरमियां समझ आयी

देखो न कब और कैसे मैंने उसकी बातों को मानना शुरू कर दिया उसकी चीज़ों को समझना शुरू कर दिया

खुद को उसके सामने रखना शुरू कर दिया 

To be Continued......


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance