STORYMIRROR

Sajida Akram

Inspirational

2  

Sajida Akram

Inspirational

इज़्ज़त अफ़ज़ाई

इज़्ज़त अफ़ज़ाई

1 min
339

हम 2008 मैं हज पर गए तो हमें सऊदी अरब में कुछ दिन रहने के बाद हमें वहाँ के लोकल लाइट से मालूम पड़ा हिंदुस्तानी की वहाँ की सरकार में अच्छी इमेज है।

हमने पूछा उन लोगों से- क्यों तो लोगों ने बताया की सऊदी अरब की सरकार का मानना है कि "हिन्दुस्तानी " बेईमान और धोखाधड़ी करने वाले नहीं होते हैं।

सऊदी अरब में हिंदुस्तानी को जॉब में भी अच्छी रिस्पांस मिलता है। टेक्निकल जाब्स में अच्छा माना जाता है और हज यात्रियों को भी सिक्युरिटी में भी शक नहीं किया जाता- जैसे ड्रग्स या दूसरे नशे की तस्करी में लिप्त होने के शक़ में किया जाता है है।

हिन्दुस्तानी सीधे-सच्चे माने जाते हैं इसलिए हमनें अपने आप को "भारतीय" होने पर गर्व महसूस किया।

भारत हमारा देश है जहाँ हमारी पैदाइश हुई उस के नागरिक होने का नाज़ है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational