STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Inspirational

2  

Aarti Ayachit

Inspirational

ईश्वरीय-रूप

ईश्वरीय-रूप

1 min
354

स्नातक पूर्ण होने के बाद नीता स्नातकोत्तर के अध्ययन के साथ बैंक की प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रयासरत थी ताकि पिताजी के रिटायरमेंट के पूर्व सफलता हासिल कर सके।

रविवार को वह परीक्षा देकर सहेली संग टुव्हीलर पर वापिस आते समय बड़े हंप से टकराकर सिर के बल गिर गई। आंखों के सामने छाया एकदम अंधेरा, अचानक उसे जीवन नैया समुंदर के बहाव में डूबती नजर आई, साथ ही दिखा गोताखोर जो अपने परिवेश में कांटे से मछलियों को बचाने आया।

फिर किसी मसीहा ने पानी पिलाया, होश आने के बाद से आज तक वह ईश्वरीय-रूप अदृश्य है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational