STORYMIRROR

Ira Johri

Inspirational

2  

Ira Johri

Inspirational

हवा का रुख़

हवा का रुख़

1 min
456

नौकरी के कारण विदेश में रह रहे बेटे से माँ ने घर में आने पर कई बार घर की जर्जर होती दीवारों का ज़िक्र किया परन्तु हर बार अनसुना कर के वह चला जाता था। आख़िर में माँ ने सब कहना छोड़ दिया। इस बार घर आने पर बेटे ने सारे घर की मरम्मत बिना कहे ही करा दी माँ को आश्चर्यमिश्रित ख़ुशी हुई पर बोली कुछ नहीं। बेटे की बातों से पता चला कि हाल में ही किसी सहयोगी को नौकरी से निकाल दिया गया तो उसने रहने के लिये पैतृक आवास चुना क्योंकि विदेश की नौकरी में धन तो वह बहुत कमा ही चुका था और वहाँ अपने घर में सुकून से जीने के साथ, माता पिता की देखभाल भी आसानी से करना संभव था। सही संगत के कारण हवा का रुख़ बदल चुका था।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational