STORYMIRROR

Laxmi Yadav

Inspirational

4  

Laxmi Yadav

Inspirational

हरित क्रान्ति

हरित क्रान्ति

1 min
414

पारितोष को प्रकृति से बहुत लगाव था। वो चाहता उसके घर के चारों ओर हरियाली ही हरियाली हो। वह प्रति सप्ताह एक वृक्षारोपण स्वयं भी करता और लोगों मे भी हरियाली जागरूक अभियान चलाता। 

 उसे आज भी याद है,वो जब यहाँ नया रहने आया था तब नजदीक के बगीचे मे कोई नहीं जाता था। क्योंकि वहाँ की हालत बहुत खराब थी। सारे वृक्ष सूख रहे थे, फूल की क्यारियों मे बड़ी बड़ी घास उग आई थी। पौधें जल व उचित देखभाल के अभाव मे पीले पत्तों से लद गये थे। हरियाली तो मानों इस बगीचे से रूठ गई थी । यह दृश्य पारितोष के लिए असहनीय हो रहा था।

उसने अपना बागवानी का सामान लिया और चल पड़ा , अपने हरित क्रांति की ओर..... 

उसका जोश देखकर बाकी लोग भी जुड़ते गए। आखिर देखते ही देखते वो पीला दृश्य हरे रंग व रंग! - बिरंगे सतरंगी फूलों मे बदल गया । बच्चे- बड़े- बूढ़े सभी बगीचे मे सुबह शाम जाने लगे। प्रकृति देवी की विशेष कृपा बरसी । बच्चों के लिए भी हरियाली से हर्षित एक छोटा बगीचा और बन गया।

इस सफलता से परितोष बहुत प्रसन्न था। आखिर हरे रंग मे ही जीवन का सुकून है...... 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational