होपलेस
होपलेस
देश, देशभक्ति और आधुनिक भारत पर बहस, बस के ही बराबर रफ्तार पकड़ रही थी। उसके तर्क निश्चित ही अकाट्य थे।
वो बोला -
'होपलेस! .....इस देश का कुछ नहीं हो सकता। चाहे कोई अभियान चलाओ, यहां तो गंदगी के ढेर यूं ही मिलेंगे बाॅस ! '
और ये कहते हुए उसने खाली चिप्स का पैकेट फरफराते हुए बस की खिड़की से बाहर फेंक दिया ।
