हमारी जिंदगी
हमारी जिंदगी


हाँ मैं करोना का मरीज हूँ, मेरा नाम राम रहीम,जोसफ कुछ भी संमझ ले वही हूँ आज नहीं कल तो मुझे इस संसार से चले ही जाना है, बस अकेला हो गया, आस पास तो दूर सेसोग देखने भी नहीं आते, कहने को पूरा परिवार है पर साथ तो यह Hospital.वाले ही दे रहे है मेरे गिने चुने दोस्त, मरते समय झूठ नही बोलूगा यह तो हमारे वह दोस्त है जिनके साथ कितनी रातें ही नही दिन बीताये हैं।
यह वह बेशकीमती लोग है जो मेरे सुख दुख में साथ थे आज कल हर समय, वाकई में दोस्त वह बेशकीमकी तोहफे होते है,जो खुदा की नियामत से मेरी झोली में आगिरे है कल मैं शायद नहीं रहूगाँ पर यह दोस्ती रहेगी यह सब हमारे आखिरी समय में निकल रहे हैं.चलो दोस्तों अलविदा कहता हूँ तुम सब गम मत करना हमको पता है ताजिदगी तुम लोगो के दिलों में राज करूँगा।