STORYMIRROR

मानव सिंह राणा 'सुओम'

Tragedy

4  

मानव सिंह राणा 'सुओम'

Tragedy

हिंदी दिवस

हिंदी दिवस

1 min
361

आज प्रधानाचार्य महोदय अवनीश अवस्थी काफ़ी खुश थे. आज विद्यालय में 14 सितंबर यानि हिंदी दिवस मनाने की तैयारी में लगे हुए थे.अचानक उन्हें एक उपाय सूझा. उन्होंने एक सूचना पत्र लिखना प्रारम्भ किया.

’समस्त शिक्षकगण ध्यान दें, आज से हिंदी में हस्ताक्षर कर हिंदी का सम्मान बढ़ाएं .’

अपने हस्ताक्षर कर सूचना पत्र धीरज चपरासी के हाथ भेज दिया प्रत्येक अध्यापक के कक्ष में.

कुछ समय पश्चात धीरज ने सूचना पत्र को सूचना पट पर लगा दिया. ज़ब अवनीश अवस्थी ने पत्र देखा तो हैरत में रह गए एक हिंदी के शिक्षक के अलावा सभी ने हस्ताक्षर अंग्रेजी में किये थे.

अवनीश अवस्थी ने अपना माथा पकड़ लिया.



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy