हौसला
हौसला


आप लोग कैसे है ? आशा करती हूँ आप सब स्वस्थ और सुरछित होगें और सुरछा के सारे नियम कानून मान रहे होगे.आज हालत तो बहुत भयवह है पर हम भारतीय.तो इतने मजबूत और दिलेर है कि कितनी बड़ी विपदा भी आराम से झेल लेते है यह फिर किस बात का डरना या घबराना .चलिये कहानी तो हर बार सुनाती हूँ आज दिल कर रहा है कि आमने सामने अरे अरे डरे ना मन के आँखो से बात करते है,
कल कोई हमसे कह रहे थे किसअरे बहुत भयभीत हूँ, तो हमने भाई जरा गुस्से में कहाँ कि हमको आपके भारतीय होने पर शक है, वह शांत हो गये चलिये अब हमलोग ना सवेरे से ही अपनी दिनचर्या निश्चित कर ले कि हम यह करेगें वह करेगे बस पूरा दिन कट जायेगा।
आप लोगों को लग रहा होगा कि हम कैसी बात कर रहे है तो सुने भारत में समय समय पर ऐसी विपदा आती रहती है फिर सब कट भी जाता है,आज तो विज्ञान तो बहुत आगे है, फिर ऐतिहात बरतने पर सब सभी हो जायेगा। बस अवसाद से निकलना होगा और अफवाहों को नंजरअंदाज करना होगा आप लोगो को हौसला तो रखना ही होगा।