STORYMIRROR

Poonam Jha 'Prathma'

Inspirational

2  

Poonam Jha 'Prathma'

Inspirational

हास्पिटल

हास्पिटल

2 mins
29

हास्पिटल "कैसे हो मित्र ? क्या हुआ ? तुम तो कह रहे थे कि तुम्हें अल्सर था, अब ठीक हूँ, फिर ये ऑपरेशन.. ?" "हाँ! उस हास्पिटल में तो यही कहा था। वो तो वापस पेट दर्द हुआ तो बच्चों ने दूसरे हास्पिटल ले गए, वहाँ के डाक्टर ने गाॅलब्लाडर में समस्या बताया।" "लेकिन दोनों हास्पिटल को तो बड़ा ही कहते हैं।" "हाँ बात तो सही है। इसीलिए किसपर विश्वास किया जाय, समझ नहीं आता है। पहले वाले हास्पिटल ने भर्ती करके खूब पैसा ऐंठा। लेकिन समस्या जस की तस रही।" "सही कह रहे हो, डाक्टर को भगवान कहा जाता है लेकिन यही अब एक ठग बन गए हैं। मरीज का सही इलाज करने के बजाय, पैसा ऐंठने में लगे रहते हैं।" "जब कोई बीमार होता है तो डाक्टर के पास इलाज कराने जाता है और डाक्टर मुर्गा फंसा समझता है।" "कोरोना के समय देखे ही थे, कितनी धांधली चल रही थी। इसका कोई न कोई उपाय जरूर होना चाहिए।" "बिल्कुल । केवल कानून बनाने से काम नहीं चलेगा। इलाज के खर्चे से मध्यमवर्गीय आदमी टूट जाता है, तो गरीब का क्या होता होगा।" "इसीलिए प्राइवेट हास्पिटल पर भी, इलाज के खर्चे पर सरकारी अंकुश लगना जरूरी है।" "चाय आ गया। चाय पी लो.." "अंकुश बहुत जरूरी है, क्योंकि इमर्जेंसी में ये ना सोचना पड़े कि इस हास्पिटल में जाऊं या उस हास्पिटल में।"



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational