STORYMIRROR

Shailaja Bhattad

Inspirational

3  

Shailaja Bhattad

Inspirational

ग्रिल

ग्रिल

1 min
205


आज सुबह-सुबह एक ही शहर के दो भिन्न क्षेत्रों में गगनचुंबी इमारतों में आग की खबर सुनकर धक्का लगा, अतः तुरंत ही हमने अपने अपार्टमेंट में मीटिंग बुलाकर आवश्यक बदलाव का फैसला लिया, क्योंकि उन दो इमारतों में से एक इमारत में दूसरी की तुलना में जान-माल का नहीं के बराबर नुकसान हुआ था। कारण सिर्फ यही था कि, पहली इमारत में हर मकान में ग्रिल में दरवाजा बना हुआ होने के कारण दमकल की बचाव टीम ने समय रहते आसानी से आग पर काबू पा लिया था । जबकि दूसरी इमारत में सीढ़ियों से ऊपर पहुंचने में अधिक समय लगने के कारण नुकसान भी अधिक हुआ था ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational