Aarti Ayachit

Inspirational

5.0  

Aarti Ayachit

Inspirational

गीत-संगीत में रूचि

गीत-संगीत में रूचि

1 min
320


छोटा राहुल कक्षा में गुमसुम बैठा था, लंच में रिया और रमेश ने कारण पूछा, जो दूसरी कक्षा में पढ़ते थे, लेकिन ठहरे पक्के दोस्त। पता चला, माता-पिता चाहते थे, राहुल पढ़ाई-लिखाई करे ताकि नौकरी कर सके, जिससे पारिवारिक स्थिति अच्छी होगी, पर बेचारे राहुल का पढ़ाई-लिखाई में मन ही ना लगे, गीत-संगीत में रूचि जो थी उसकी ।

आखिरकार दोस्तों ने राहुल की रूचि-अनुसार संगीत शिक्षक से गीत-संगीत सीखने के लिए माता-पिता को राज़ी किया। विद्यालय के रजत-जयंती समारोह में राहुल ने पहली-बार माइक पर सुरीली-आवाज़ में सरस्वती-वंदना सुनाई, खचाखच-भरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि यदि उनके बच्चे को किसी और कला में दिलचस्पी है तो केवल पढ़ाई-लिखाई को ही नहीं उसके हुनर को भी आगे बढ़ाने में सहायक बने ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational