STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Comedy Crime Thriller

3  

V. Aaradhyaa

Comedy Crime Thriller

गहने ही तो थे

गहने ही तो थे

1 min
277

सुनीताजी के घर बड़े बेटे की शादी के रिशेप्शन में आई महिलाएँ दुल्हन के सुंदर और क्लात्मक गहनों को देखकर साथ लाए हुए दहेज़ का अंदाजा लगाकर थोड़ी ईर्ष्या भी कर रही थी।

सब महिलाओं के जाने के बाद अंकिता अपनी सास को उनके गहने लौटने लगी तो सुनीताजी ने कहा"ये गहने तो खानदान की पहचान होते हैं,तुम अभी नई दुल्हन हो अभी तुम पहनो फिर ज़ब छोटी बहू आए तो उसे पहना देंगे ताकि लोग समझें कि दोनों पक्ष धनवान है"

फिर धीरे से बोलीं,"वैसे ये गहने नकली हैँ"

इस बात पर दोनों हँस पड़ी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy