STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Tragedy

3  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Tragedy

" गाड़ी चल पड़ी उसी रफ्तार से " (संस्मरण )

" गाड़ी चल पड़ी उसी रफ्तार से " (संस्मरण )

4 mins
15



जीवन में हादसा होते ही रहते हैं ! हादसा ,दुर्घटना ,व्यथा और अनहोनी का शिकार एक ना एक दिन हर व्यक्ति के हिस्से में आते रहते हैं और हर दौर में ये पीड़ादायक सिद्ध होते हैं ! कौन जनता था कि मेरे साथ भी कोई खास किस्म की दुर्घटना होने वाली है ! हर शाम 5 बजे मैं अपने घर से अपनी पत्नी आशा को अधिकांशतः अपने बाइक से दूध लेने जाता हूँ ! कभी- कभी मौसम खराब रहता है तो मैं उन्हें अपनी कार से ले जाता हूँ ! 21 जुलाई 2024 के दिन बरसात का मौसम छाया हुआ था ! पर बारिश नहीं हो रही थी ! दूध लेकर वापस आते- आते बारिश की बूंदें पड़ने लगीं ! आशा ने उतर कर सामने का बड़ा गेट खोला ! मैंने भी शीघ्रता की और आँगन में दाखिल हो गया ! आँगन भिंगा हुआ था ! बारिश की बूंदें तेज हो गई थीं ! वैसे इस बरसात के मौसम में आँगन में काइयाँ जम गयीं थीं ! फिसलन बनी हुयी थी ! पर हादसा के पहले ये सारी कमियाँ नज़र के सामने कभी आके आगाह नहीं करती वरना लोग दुर्घटना से बच ही सकते हैं ! लोग जल्दी में सावधानी को नज़रअंदाज़ कर देते हैं ! जैसे ही मैंने दाहिना मोड़ के कार पार्क में जाने की कोशिश की वैसे ही मैं स्किड कर गया ! दाहिना पाँव के ऊपर बाइक "स्पेनडर" गिर गया ! मैं जमीन पर बेतहाशा गिर पड़ा ! मेरी क्या चीख निकलेगी ! आशा चिल्ला पड़ी ,--"बाप रे बाप इ की भ गेलय ? हे भगवान आब की करब ?"बाइक को वह उठा नहीं सकी !वो रोने लगी और बाहर निकालकर चिल्लाने लगी ,--" कोई है ?......कोई है ?"मेरे तो होश ही उड़ गए थे ! दो मिनट के बाद जरा होश आया तो मैं दर्द से कराह रहा था ! बिडम्बना तो देखिये मेरा बाएँ पैर का पी टी शू भी कहीं फँस गया था ! मैं तो किंकर्तव्यविमूढ़ हो गया थाआशा फिर रोती बिलखती मैन गेट के बाहर निकल कर आवाज लगाई ! रोड के उस किनारे संथाल परिवार रहते हैं ! दो महिलाएं निकलीं और पूछा ,-----" आंटी क्या हुआ ?"" देखो न तुम्हारे अंकल  गिर पड़े हैं ! बाइक के नीचे दबे फँसे हैं !"वे लोग दौड़ कर आए और सब मिलकर बाइक खिसकाकर मुझे निकाला!73 सालों में मुझे यह झटका ? बरदाश्त के काबिल नहीं था ! मेरे दाहिना पैर की एड़ी से घुटने तक फ

ूल गया था ! भिंगते हुये आँगन में सब ने मिलकर मुझे उठाया ! मैं दर्द से कराह रहा था ! मुझे सहारा देकर मुझको पलंग पर लोगों ने लेटाया ! मेरे हाथ,पैर और सारा शरीर काँप रहा था !किसी ने कहा ,----" घुटना ,एढ़ी, पंजा और पैर की हड्डी अवश्य टूटी होगी ! एक्सरे करबा लें ! देखिये डॉक्टर क्या कहता है ?"कुछ देर के बाद सब चले गए ! रह गए हम दो ! दुमका में अब हम दो ही लोग रहते हैं ! लड़की दिल्ली में रहती है ! बड़ा लड़का बंगलुरु में काम करता है ! छोटा लड़का गत तीन सालों से अमेरिका के मडीसीओन में रहता है !चलना , लेटना ,बाथरूम जाना इत्यादि सारे कार्य बाधित हो गए ! पहले मुझे भी चिंता सताने लगी कि हो ना हो कहीं ना कहीं फ्रेक्चर जरूर हुआ होगा ! परंतु पैर का फ्रेक्चर चाहे हल्का से हल्का हो जमीन पर पैर रख नहीं सकते हैं ! भगवान का लाख -लाख आभार व्यक्त करूंगा कि मेरे गुरुदेव का आशीर्वाद सदैव मेरे ऊपर था कि मैं बाल -बाल बच गया ! उस दिन गुरु पुर्णिमा ही था ! मेरी पैर की उँगलियाँ हिल डूल रहीं थीं ! पंजे की मोबिलिटी प्रर्याप्त थी ! मुझे अनुमान लग गया कि कोई फ्रेक्चर नहीं है ! सिर्फ वजन गिरने से जमके चोट लगी है ! एक बात और आश्चर्य की हुई कि जलते हुये साइलेंसर से मेरा पैर बिलकुल ही बच गया ! शायद बारिश के वजह से साइलेंसर ठंडा पड़ गया था अन्यथा मेरा पैर अवश्य जल जाता !दूसरे दिन व्हात्सप्प के माध्यम से अपने बच्चों को सविस्तार सूचना दे दी और उन्हें कह भी दिया ,--" घबड़ाने की कोई बात नहीं है ! थोड़ी चोट लगी है ! मुझे पता है कोई फ्रेक्चर या टूट -फूट हड्डी की नहीं हुई है ! माँ आपकी हॉट फ़ोमनटेशन कर देती है और मूव लगा देती है ! मैं क्रेप बैंडज बांध लेता हूँ ! आप लोग चिंतित ना हों !"आभा का फोन दिल्ली से आ गया ! बड़े बेटे राजीव का बंगलुरु से फोन आ गया ! संजीव मेरा छोटा बेटा आजकल अमेरिका में कार्यरत है ! मेरे ना बोलने के बावजूद भी 6 दिनों के बाद दुमका आ गया ! 15 दिनों तक रहा और मेरे ठीक होने के बाद फिर वापस अमेरिका चला गया ! आज मैं पूर्णत: ठीक हो गया हूँ ! वैसे 6 सप्ताह लगे ! अब फिर गाड़ी चल पड़ी उसी रफ्तार से !


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy