STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

3  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

"ऐतिहासिक शादी "( फौजी संस्मरण )

"ऐतिहासिक शादी "( फौजी संस्मरण )

2 mins
151


1995 की बात है ! उन दिनों मैं कमांड अस्पताल अलीपुर ,कलकत्ता में पोस्टेड था ! हमलोग मूलतः OPERATION THEATRE के स्टाफ हुआ करते थे ! वैसे ENT माइक्रो सर्जरी प्रशिक्षित होने के नाते मैं ENT DEPT के कनिष्ठ पधाधिकारी के पद पर कार्यरत था ! 11 दिसम्बर को हमारे OPERATION THEATRE के वरिष्ठ सलाहकार Col PS Mallick Anesthetist की बेटी की शादी थी ! यह शादी फोर्ट विलियम पूर्वी कमान ऑफिसर मैस हुई !पूरे कमांड अस्पताल ही नहीं बल्कि कलकत्ता पूर्वी कमांड के तमाम मिलिटरी यूनिट का जमाबड़ा था !सारा फोर्ट विलियम लाइट से जगमगा रहा था ! जगह -जगह स्टॉल लगे थे ! दूल्हा -दुल्हन के मड़प सजे थे ! हरेक कोर्नर पर अंगीठी जलायी गई थी ! बैठने का उत्तम प्रबंध था ! वॉश-रूम ,टॉइलेट लेडिज -जैंट्स के लिए अलग -अलग ! विशाल पार्किंग ज़ोन बनाए गए थे ! हरेक जगह फौजी सुरक्षा कर्मी तैनात थे ! अग्नि शामक गाडियाँ लगीं थी ! AMBULENCE VEHICLE और स्वास्थ्य कर्मचारी तैयार थे!बड़ा ही सुनहरा अवसर था इस तरह की शादी देखने का ! वरिष्ठ सलाहकार Col PS Mallick बड़े VIP होने के बावजूद हरेक अतिथि से मिलते थे और उन्हें बैठाते थे ! मदिरा का भी इंतज़ाम था ! मैंने अनुमान लगाया करीब 10000 लोग इस आयोजन में आए थे ! मधुर – मधुर संगीत बज रहे थे !मैं संगीत का सदा ही प्रेमी रहा ! संगीत की महफिल सजने वाली थी ! भव्य स्टेज बना था ! वरिष्ठ सलाहकार Col PS Mallick को पता था कि मैं गाता भी हूँ ! आखिर वे ही मेरे HEAD OF DEPATMENT थे ! उनके पास ही हमलोगों की सर्विस रेकॉर्ड्स रहती है ! वे मेरे पास आ गए और मुझसे आग्रह किया ! हालांकि वे आदेश भी कर सकते थे परंतु उनकी विनम्रता देख मैं कायल हो उठा !" सूबेदार झा साहिब ! सुना हैं आप गाते भी हैं ! आज इस मौके पर कुछ आप जरूर गायें !" वरिष्ठ सलाहकार Col PS Mallick ने कहा !और लोगों ने भी आग्रह किया ! और सच पूछिए, तो मैं गाना भी चाहता था ! गोरखा रेगिमेंट का म्यूज़िकल टीम नामी थी  ! आज मौका मिला कि अच्छे म्यूज़िकल टीम के साथ गाउँ !मेरे नाम की घोषणा हुई और मैं स्टेज पर हाजिर हो गया ! म्यूज़िकल टीम को अपने गाने के बोल बताया और गाना शुरू किया ! " ये रात ये फिज़ाएँ फिर आए या न आए" और दूसरा " आजा सनम मधुर चाँदनी हम" ...... लोगों को काफी पसंद आया ! फॉटोग्राफर प्यारेलाल ने अपने कैमरा से मेरा फोटो भी लिया ! सब ने मुझे धन्यवाद और बधाई दी !यह शादी आज तक यादगार बन कर रह गई


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational