STORYMIRROR

Gita Parihar

Inspirational

1  

Gita Parihar

Inspirational

एक बुरी आदत जो आपने छोड़ी हो

एक बुरी आदत जो आपने छोड़ी हो

1 min
393

किसी काम को बार बार करने से वह आदत बन जाती है जिससे पीछा छुड़ाना बहुत मुश्क़िल हो जाता है। आदत बनाना आसान होता है, लेकिन बदलना बेहद कठिन। यह मेरा कटु अनुभव रहा।

मैं मोबाइल गेम बहुत खेलती थी।

अपनी इस आदत को छोड़ना एट बड़ी चुनौती थी।

तभी मेरी एक मित्र ने मुझे एक साहित्यिक मंच से जुड़ने का निमंत्रण दिया। मैंने ख़ुद को चैलेंज किया,

अब लगभग एक वर्ष होने को आया, मैं अनेक पत्र - पत्रिकाओं के लिए लिखती हूं। अपनी एक पहचान भी बना ली है। नामुमकिन कुछ नहीं, अगर इरादे मजबूत हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational