STORYMIRROR

ARVIND SINGH

Drama Romance Inspirational

4  

ARVIND SINGH

Drama Romance Inspirational

दुआ

दुआ

7 mins
541

सुबह का समय था चिड़िया की चहचहाट सुनाई दे रही थी बारिश भी रात भर बरस्कर अभी-अभी थमी थीं आकाश बादलों से घिरा हुआ था लगता था बारिश कभी भी आ सकती है और एक आदमी अपनी काली कार में बैठकर जल्दी-जल्दी अपने बंगलो से बाहर निकल रहा था शायद उसको कहां जाने पर देरी हो रही थी वह जल्दी से बाहर निकल कर अपने ड्राइवर से बोला कि ड्राइवर जल्दी से चलो अपनी फ्लाइट में 15 मिनट ही बाकी रह गए हैं

ड्राइवर - जी मालिक

10:15 मिनट बाद वह गाड़ी एयरपोर्ट के बाहर आकर रूकी और आदमी जल्दी से उसके अंदर एयरपोर्ट में चला गया उसकी फ्लाइट तैयार थी वो सीधा बोर्डिंग पास लेकर उस फ्लाइट में बैठ गया और फ्लाइट टेक ऑफ लैंडिंग कर गई

फ्लाइट में बैठे सिर्फ 20 मिनट हुए थे कि पायलट ने अनाउंसमेंट किया

 कि जिस फ्लाइट में हम बैठे हैं आगे का मौसम बिगड़ चुका है बहुत भयानक बिजली कड़क रही है और ज्यादा बारिश हो रही है इस कारण हमें फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग नियर एयरपोर्ट पर करानी होगी इसलिए जल्दी से अपना सीट belt बांध ले

 और कुछ ही समय पश्चात फ्लाइट में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी 

और वह आदमी जल्दी से बाहर निकलकर एयरपोर्ट से बाहर आया वहां पर वह बहुत टेंशन में था क्योंकि जहां पर उसको जाना था वहां पर उसके लिए बहुत अर्जेंट मीटिंग थी वह सिर्फ उसी के लिए मीटिंग रखी गई थी और वहां उसका पहुंचना बहुत जरूरी था इसलिए वह बहुत निराश था तभी

 उसके पास एक टैक्सी वाला आया और उसने पूछा सर आपको कहां जाना है 

तो फिर उस आदमी ने कहा कि मेरी बहुत अर्जेंट एक मीटिंग है मुझे वहां पर जाना है और फ्लाइट बी इमरजेंसी लैंडिंग हो गई मौसम खराब होने के कारण और मेरा तत्काल उस मीटिंग में जाना बहुत जरूरी है

 इसलिए इस पर उस टैक्सी वाले ने कहा किस सर जिस मीटिंग में आपको जाना है मैं वहां पर आपको 3 घंटे में ले जा सकता हूं अपनी गाड़ी के द्वारा

 इस पर उस आदमी ने बोला कितना मौसम खराब होने पर तुम मुझे वहां पर 3 घंटे में कैसे ले जा सकते हो वो रास्ता तो बहुत दूर है इस पर उस आदमी ने कहा कि सर आप टेंशन मत लीजिए मैं आपको आपकी गंतव्य स्थान पर 3 घंटे के दौरान पहुंचा दूंगा वह आदमी भी सहमत हो गया और उस टैक्सी वाले के साथ में बैठ गया और अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ने लगा जैसे ही वह अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ने लगा उसने आधा सफर तय किया था कि मौसम और भी खराब हो गया आगे गाड़ी के आगे और कुछ नहीं दिख रहा था शिवाय बारिश की बूंदों के अलावा।

 फिर उस टैक्सी ड्राइवर ने नोटिस किया कि वह रास्ता भटक चुका है इस कारण उसने उस आदमी से कहा कि सर हम अपना रास्ता भटक चुके हैं और मुझे बारिश के दौरान हमारा मैपिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहा है इसलिए हमें यही ठहरना पड़ेगा तो उस आदमी ने कहा तुम यहीं पर गाड़ी रोक दो क्या पता कोई दूसरी गाड़ी आ जाए और हमें यहां से निकलने में आसानी हो जाए वहां पर तीन-चार घंटों से रुके मगर वहां पर कोई ना तो गाड़ी आई ना ही कोई आदमी दिखा और ना ही उन्हें कोई बाहर जाने का रास्ता मिला फिर अचानक उस आदमी को उन जंगलों में एक लालटेन जल्दी दिखी फिर उस आदमी ने टैक्सी ड्राइवर से कहा कि तुम यहीं रुको और गाड़ी में सो जाओ अंधेरा भी बहुत हो चुका है अब हम सुबह ही यहां से निकलेंगे मुझे वहां पर लालटेन जल्दी दिख रही है मैं वहां पर कुछ देख कर आता हूं शायद हमें वहां पर कुछ मदद मिल जाए इसलिए तुम यहीं पर सो जाओ और तुम्हारे कार में जो भी खाने लायक है वह तुम खा लो और ज्यादा भूख हो तो मेरे बैग में कुछ स्नैक्स पड़े हैं वह खा लेना फिर टैक्सी ड्राइवर गाड़ी के अंदर सो गया और वह आदमी उससे लालटेन की तरफ चलता गया वहां पर उसे एक झोपड़ी देखिए तो वह उस झोपड़ी में गया जैसे ही वह झोपड़ी में गया तो उसने झोपड़ी का दरवाजा खटखटाया अंदर से बुड्ढी औरत आई उस बूढ़ी औरत ने कहा कि क्या आप रास्ता भटक गए हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि यहां पर ही सो जाए आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है पर आप सही सलामत है इस पर उस आदमी को थोड़ा अजीब लगा कि मेरे बिना बताए इनको कैसे पता लगा कि मैं रास्ता भटक गया हूं।

फिर वह अंदर की तरफ गया फिर बुढ़िया ने उस आदमी की ओर देखा और बोली तुम टेंशन में लग रहे हो तुम यह सोच रहे हो ना कि मुझे कैसे पता चला कि तुम रास्ता भटक चुके हो मैंने तुम्हारे माथे पर बिक्री चिंताओं की लकीरों से पता लगा रहा कि तुम रास्ता भटक चुके हो इसलिए तुम ही ठहर जाओ तुम्हें भूख लगी है तो मेरे पास कुछ फल फ्रूट है वह खा लो और नारियल पानी है वह पी के सो जाओ कल सुबह तुम यहां से निकल सकते हो यहां से सर थोड़ी ही दूर पर है फिर उस आदमी ने वहां पर खाना खाया और फल फ्रूट खा कर सो गए सो गया उसे उस घर में थोड़ा अजीब लग रहा था तो वह सोया नहीं इसलिए कर मैं ठहरा था दिखने में तो सिर्फ जो भी लग रही थी मगर अंदर से वह बहुत ही बड़ा एक घर था जो कि जंगल में एक लकड़ी और से निर्मित बनाया हुआ था वह आदमी जैसे अंदर डाल रहा था कि उसकी नजर एक लड़के पर पड़ी वह लड़का दर्द दर्द से चिल्ला रहा था जैसे ही वहां पर एक बुढ़िया आ गई उस बुढ़िया ने कहा कि यह मेरा होता है इसके मम्मी पप्पा 2 महीने पहले ही जंगल में शिकार करने के दौरान गए थे तो वहां पर जंगली जानवरों ने उन दोनों का ही शिकार कर लिया और दोनों की मौत हो गई और तब से मैं इस बच्चे को पाल रही हूं फिर उस आदमी ने पूछा कि यह ऐसे चिल्ला क्यों रहा है इस पर उस बुढ़िया ने कहा कि यह एक बीमारी से ग्रसित है और इस बीमारी का इलाज सिर्फ यहां से दूर एक शहर है।

उस शहर का जाना माना एक डॉक्टर ही कर सकता है इस पर उस आदमी ने कहा तो फिर आप इसको उस डॉक्टर के पास क्यों नहीं ले जा सकती गुड़िया ने कहा कि साहब मुझे पता नहीं कि वह डॉक्टर शहर में कहां रहता है मैं इस जंगलों में बड़ी हुई हूं मुझे शहर की कोई जानकारी नहीं मैं सिर्फ यही रहती है और अपने इस पोते का ख्याल रखती हूं मैं इसको जड़ी बूटियां देखकर ऐसे ही थोड़ा दर्द कम करने की कोशिश करती हो मगर इसकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है और वो डॉक्टर मुझसे मिलेगा भी या नहीं और इसको बिना पैसों के ठीक करेगा भी नहीं इस पर उस आदमी ने कहा कि अगर आप इसको डॉक्टर के पास नहीं ले जाएगी तो यह मर जाएगा और फिर आपके पास पछतावे के अलावा और कुछ नहीं रहेगा अगर आप इसको डॉक्टर के पास नहीं ले जा सकते तो आप क्या करते हैं।

इस पर उस बुढ़िया ने कहा कि मैं सिर्फ दुआ करती हूं भगवान से कि यह जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए इस पर उस आदमी ने कहा की दुआ करने से कुछ नहीं होता यह डॉक्टर का काम है और वह सिर्फ डॉक्टर ही कर सकता है मगर माझी आपने बताया नहीं कि वह डॉक्टर है कौन जो इसका इलाज कर सकता है शायद मैं उसको जानता हूं तो मैं इसको यहां पर ले आकर इस बच्चे का इलाज करवा सकता हूं इस पर उस बुढ़िया ने कहा कि उस डॉक्टर का नाम करुण व्यास है जो कि शहर का बहुत बड़ा डॉक्टर है इतना सुनते ही उस आदमी की आंख में आंसू आ गए। आंसू देख कर उस बुढ़िया ने बोला कि तुम रो क्यों रहे हो रोना तो मुझे चाहिए क्योंकि बहुत जल्दी मेरा यह पोता मर जाएगा क्योंकि मुझे पता है कि मैं इस शहर में जा नहीं सकती उसका इलाज करवा नहीं सकती तो तुम क्यों रो रहे हो तुम तो ठीक हो तुम्हें तो मैं कल सुबह तुम्हारे शहर में भेज दूं और मुझे पता है कि मेरी दुआ काम नहीं आ सकती इस पर उस आदमी ने कहा कि मां जी आपकी दुआ ने हवाई जहाज को भी नीचे उतार दिया और मुझे उस हवाई जहाज से नीचे उतारकर मुझे रास्ता भी भटका दिया और अंत में जाकर मुझे तुम्हारी झोपड़ी के आगे आने को मजबूर कर दिया यह सब तुम्हारी दुआ का ही असर है माजी जो मुझे भगवान ने आप पर किसके ला दिया इतना ही कहते ही वह डॉक्टर जल्दी से जल्दी रो दिया क्योंकि वह कोई और नहीं बल्कि करुण व्यास ही था और उसको समझ में आ गया कि दुआ ही सबसे बड़ी चीज है दुआ से बढ़कर कोई नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama