STORYMIRROR

Nandita Srivastava

Tragedy

2  

Nandita Srivastava

Tragedy

दो पति

दो पति

1 min
814

आज तक दो बीवियों कहानी तो आपने सुनी होगी पर आज दो पति की एक कहानी या घटना सुनाते हैं।

यह सच घटना है और आज पता चला समाज में ऐसा भी होता है।

एक लड़की नाम कमला, गरीब घर की बहुत ही गरीब घर की, माँ-बाप ने देखा लड़का कमाता खाता है बस चट मंगनी पट शादी कर दीं।

बस शुरुआत हो गयीं, बर्बादी की। मारना-पीटना, गाली-गलौज सब कुछ कभी मायका तो कभी ससुराल, हालत ना सुधरे ना सुधरना था। पंचायत तक हो गयी अब एक दिन हद ही हो १० साल के लड़के को इतना मारा की कान का परदा हट गया। अरे कमला के बेटे को अब माँ-बाप, बेटी को घर लें और बिना तलाक के दूसरी शादी कर दी माँ यानि कमला अपने बेटे के लिये बहुत तड़पी।

चलो कमला का दूसरा पति ठीक-ठाक था। दो बेटे उससे भी हुये, खुश थी, नयी जिदगी खुशहाल थी पर पता नहीं कहाँ से पहला पति फिर आ धमका। लगा परेशान करने, मामला कचहरी में चल रहा है पर कमला की कोई गलती हमको बता दें। हमें तो समझ नहीं आ रहा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy