"डिजिटल मित्रता " ( संस्मरण )
"डिजिटल मित्रता " ( संस्मरण )
“मुझे दुख है बस अपनों से जो दिल के पास रहते हैंगुजर जाए कई सदियाँ कभी नहीं बात करते हैं !!” @परिमलदेवनाथ बाबू दुमका में ही अपना प्राइवेट स्कूल चलाते थे ! यह स्कूल पांचमी क्लास तक थी ! उनकी पत्नी इस स्कूल की प्राचार्या थीं ! बंगाली होते हुये भी देवनाथ बाबू की हिन्दी बहुत अच्छी थी ! यही एक कारण था कि उनके लेख समाचार पत्रों में छपते रहते थे ! वैसे देवनाथ बाबू मास मीडिया में स्नातक तो नहीं थे फिर भी इनकी गिनती पत्रकारों में होती थी ! अपनी हरेक बातों को बेबाक समाचारपत्रों में रखते थे ! इनकी दो छोटी -छोटी बेटियाँ थीं ! देवनाथ बाबू पैतालीस के उम्र में ही दुमका के जाने माने पत्रकार बन गए !2002 में 30 वर्षों के सेवा उपरांत मेरी सेवानिवृति हुई ! आर्मी मेडिकल कोर ने मुझे चिकित्सा तंत्र से जोड़े रखा ! दुमका में जन्मे ,शिक्षा ग्रहण की और सेवानिवृति के उपरांत दुमका को ही अपना कर्म भूमि समझा ! चिकित्सा पेशा के अतिरिक्त मैंने भी कुछ -कुछ लिखना प्रारम्भ कर दिया ! और धीरे धीरे लिखना मेरी हॉबी बनती चली गई ! सेवानिवृति के बाद 2014 से मैंने भी कम्प्युटर सीखना प्रारम्भ कर दिया ! फेसबूक के पन्ने भी मेरे खुल गए ! हालांकि यह एक मेरी उपलब्धि ही मानी जाएगी ! जिसे मैंने सदा ही तिरस्कार किया उस यंत्र को बाद में मैंने अपना लिया !देवनाथ बाबू मेरे फेसबूक मित्र बन गए ! एक शहर और सटे हुये मुहल्लों में रहने के बावजूद भी कभी उनका दीदार ना हुआ ! बस उनकी तस्वीर को मैं फेसबूक के पन्नों पर देख लेता था ! दुमका एक छोटा सा शहर है ! लोगों को जानना और पहचानना कोई मुश्किल काम नहीं है ! उनके लेख और विचारों का अवलोकन तो कर लिया करता था ! उनकी लेखनी का कायल में हो चुका था ! देवनाथ बाबू भी मेरे लेखनी और कविताओं को पढ़ते थे और आनंद लेते थे ! परस्पर विचारों का मिलना ही तो फेसबूक मित्रता को मजबूत बनाता है !मुझे इच्छा होने लगी देवनाथ बाबू से एक बार मिलें ! साक्षात दर्शन आनंदमयी होता है ! वर्षों बीत गए आज तक देवनाथ बाबू से मुलाक़ात हो ना सकी ! डिजिटल मित्र तो अधिकांशतः दूर के ही होते हैं ! उनलोगों के दर्शन तो फेसबूक पन्नों पर ही संभव है पर देवनाथ बाबू और मैं तो इसी शहर के सटे हुये मुहल्ले में रहता हूँ ! मुलाक़ात की प्रवल इच्छा बलवती होती गई ! बाज़ार में मेरे बहुत सारे बचपन के दोस्त इधर -उधर बिखर गए पर इस शहर के लोग मुझे अधिकतर पहचानते हैं ! बात चली तो मैंने अपने दोस्तों को पूछा ,--” भाई ! देवनाथ बाबू को तुमलोग जानते हो जो रसिकपुर में अपना प्राइवेट स्कूल चलाते हैं ?”“ अच्छा ! जो कभी- कभी समाचारपत्रों में लिखते भी हैं ? ....वे दुमका मैन पोस्ट ऑफिस के बगल में अर्जुन की चाय दुकान पर रोज सुबह आते हैं !”---रंजीत ने मुझे आश्वस्त किया !वैसे प्रत्येक दिन सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए दुमका समाहरणालय मैं जाता हूँ ! पोस्ट ऑफिस होकर ही मुझे गुजरना पड़ता है ! अर्जुन की चाय दुकान पर एक छोटी प्याला (कुल्हड़)में मैं भी चाय पीता हूँ ! आज मैंने निश्चय कर लिया कि देवनाथ बाबू से जरूर मिलूँगा ! अर्जुन से चाय की प्याला पकड़ते हुये धीमे स्वर में पूछा ,--"अर्जुन ! देवनाथ बाबू इनमें से कौन हैं ?”“वो देखिये ! न्यूज़ पेपर पढ़ रहे हैं !”-अर्जुन ने कहा !अरे ये हैं देवनाथ बाबू ? इनको तो मैं प्रत्येक दिन देखता हूँ ! फेसबूक में चेहरा कुछ और है और वास्तव में कुछ और ! पर गौर से देखने के बाद मैं आश्वस्त हो गया ! वे सिगरेट पी रहे थे ! स्प्लेंडर बाइक पर एक टांग लटकाए न्यूज़ पेपर पढ़े जा रहे थे ! मैं उनके पास पहुँचकर पूछा ,---“देवनाथ बाबू ! क्या आपने मुझे पहचाना ?”“ओह ! डॉक्टर साहिब ... क्यों नहीं ?”देवनाथ बाबू इतनी बातें कहने के बाद फिर अपने न्यूज़ पेपर और सिगरेट में मशगूल हो गए !मुझे आश्चर्य और क्षोभ हुआ कि 'ऐसे लोग’ भी लोगों के फेसबूक से जुडते हैं !देवनाथ बाबू के उम्र के बराबर मेरे भी दो जुड़वाँ बेटे हैं ! अभिवादन की बातें तो भूल जाएँ पर देवनाथ बाबू ने तो शिष्टाचार की भंगिमा को ही भुला दिया !..................
