डे 35- अपनों पर वार
डे 35- अपनों पर वार


30000 पेशेंट्स हैं कोरोना के 'ऑन रिकॉर्ड '। अच्छा तो नहीं है; हम धीरे धीरे बढ़ रहे हैं लेकिन बढ़ तो रहे हैं। चीन की टेस्टिंग किट्स नकली हैं, बस एक ही कोशिश में लगे हैं डॉक्टर्स कि आपका तापमान कैसे नार्मल लाया जाये। अगर पेरासिटामोल पर आपकी बॉडी रियेक्ट नहीं कर रही है तो आप कोरोना पॉजिटिव हो,और डॉक्टर्स कोरोना की दवाई खिलाना शुरू कर देंगे। अप्रत्याशित तौर पर अब हम क्या कर रहे हैं ?
अपने ही लोगों के साथ 'एक्सपेरिमेंट्स ' कर रहें हैं हम अनजाने में। 'सर्जिकल ' नहीं लेकिन हम एक 'हिट एंड ट्रायल ' तो कर ही रहे हैं सभी के साथ और कोई विकल्प है नहीं हमारे पास। जाने - अनजाने ही ही चीन ने सभी को अपने जैसा बना दिया है।
इंडिया ही नहीं सभी देश दुखी हैं चीन के इस जैविक हथियार से लेकिन अपने लोगों को सँभालने के सिवा अब कुछ नहीं कर सकते हैं।
बस साल्ट्स का रिएक्शन कम हो आपके स्वास्थ्य पर इस वक्त तो यही कर सकते हैं।
इसके बाद कुछ सोचने को बचा नहीं है,
गुड नाईट डिअर डायरी।