डे 38 : लॉक डाउन 3.0 का आगाज़
डे 38 : लॉक डाउन 3.0 का आगाज़


डे 38 : लॉक डाउन 3.0 का आगाज़:01.05.2020
डिअर डायरी,
आज मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स ने कहा कि लॉक डाउन फिर से 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इसे लॉक डाउन 3.0 के नाम से पहचाना जायेगा। लेकिन सरकार ने बहुत सारी रियायतें दे दी हैं। मास्क और सेनिटाइज़र को आदत बनायें और अपने घर से निकलें। 7 बजे के बाद आप घूम भी सकते हैं। सरकार ने आपकी पीने की ज़िद्द को देखते हुए शराब की दुकाने भी खुलवा दी हैं। स्कूल के बच्चों को आराम दिया गया है, मोदी तो अब उनको ' चाचा नेहरू ' से भी प्यारे लगते होंगे।
ये लॉक 3.0 में रोना मत बिलकुल। क्यूंकि इसमें बस इधर - उधर आना जाना बंद है, चाट खाना बंद है।
चाट तो घर पे बना ले रहे हो आप सभी। कभी पाव-भाजी, कभी छोले -भठूरे, कभी भजिया ...... तो फिर अब परेशान होने की बात नहीं है। फिर से कहूँगी, अच्छा सोचो ; तभी हम अब जल्दी से जल्दी बाहर आ पाएँगे, और एक दूसरे के साथ फिर वही चाय और कॉफ़ी की शामें होंगी बातें होंगी मुलाकातें होंगी, 'फन ' होगा।
अब तक की सफलता के लिए आप सभी को बधाई।