STORYMIRROR

Chandresh Kumar Chhatlani

Drama

3  

Chandresh Kumar Chhatlani

Drama

डायरी पृष्ठ 1

डायरी पृष्ठ 1

1 min
362

प्रिय डायरी


विश्वव्यापी महामारी कोरोना के कारण घर में ही रहने का पहला दिवस बडे बदलाव का अनुभव करवा रहा है। मेरा एक लघुकथा संग्रह 'बदलते हुए' के शीर्षक से ही कुछ दिनों पूर्व ही प्रकाशित होकर आया है।


वह उसे लेकर बैठा, यह देखने के लिए कि कितनी गलतियां रह गईं. एक रचना की तरफ ध्यान गया - 'मृत्युदंड'। श्री कृष्ण के साथ भीष्म और द्रोणाचार्य के संवादों को समेटे यह लघुकथा काफी चर्चित रही है। सोचा इसका एक वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करता हूँ। इंटरनेट पर कुछ चित्र ढूंढे और अपनी ही आवाज़ में एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपने ब्लोग लघुकथा दुनिया के चैनल पर अपलोड कर दिया। कुछ भय भी कम हुआ, यह विचार आ रहा है कि इस लॉकडाउन के लगभग हर दिन अपनी कोई न कोई रचना इस तरह अपलोड करूंगा, देखते हैं कितना सफल हो पाता हूँ। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama