STORYMIRROR

Shailaja Bhattad

Inspirational

4  

Shailaja Bhattad

Inspirational

दान

दान

2 mins
349

रवि: "राहुल का आज अमेरिका से फोन आया था।"

विनोद: "क्या कह रहा था?" 

रवि: "यही कि वह दान करना चाहता है, लेकिन कहां करें इसका सुझाव मुझसे मांग रहा था।"

 विनोद: "फिर तुमने क्या कहा।" 

 रवि: "कहा सोच कर बताता हूं। इस बाबत तुम्हारी क्या सोच है विनोद?"

विनोद: "देखो रवि दान मंदिर, विद्यालय, अस्पताल, अनाथालय कहीं भी किया जा सकता है या फिर खुद का विद्यालय भी खोला जा सकता है।"

 रवि: "लेकिन पहले से ही इतने विद्यालय हैं। कई में न तो शिक्षा की अच्छी व्यवस्था है न साजो- सामान , भवन मात्र बनकर रह गए हैं।"

 विनोद: "फिर ऐसे ही विद्यालयों में से किसी एक का पुनरुद्धार भी तो किया जा सकता है न ।"

 रवि : "अच्छा सुझाव है, क्योंकि नया विद्यालय बनाना प्रकृति का दोहन करने से अधिक कुछ भी नहीं होगा। बस एक और कुकुरमुत्ता ही उगेगा। क्यों न हम हमारे ही दम तोड़ते, जर्जर विद्यालय का जीर्णोद्धार करें।" विनोद: "हाँ, सही है। दान पैसे के रूप में न देकर वहां शिक्षक और सुविधाएं जुटाकर, बाट जोहते विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशियां लेकर आएंगे।"

 रवि: "खेल के मैदान का भी तो अतिक्रमण हो चुका है। कितनी यादें जुड़ी हुई है इससे हमारी, लेकिन देखो न अब इस पर शॉपिंग कॉन्प्लेक्स बनने जा रहा है।"

विनोद : "जड़ें बहुत कमजोर हो चुकी हैं, उन्हीं पर काम करना होगा।"

 रवि : "मैं राहुल से उसकी दान की राशि कितनी है? इस बाबत बात करता हूँ ।"

विनोद : "ठीक है, तब तक मैं भी अपने दूसरे सहपाठियों व एनजीओ से बात करके फंड बढ़ाता हूं, ताकि जिस बदलाव के बारे में हम सोच रहे हैं वह हकीकत बन सके।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational