STORYMIRROR

Nandita Srivastava

Drama

2  

Nandita Srivastava

Drama

छोटी सी परी

छोटी सी परी

1 min
598

हमारे जीवन का सार ही है, छोटी सी परी हाँ मेरी बेटी की भी बेटी जो अभी हमारे सामने धरा पर आयी और देखते देखते साल भर की हो गयी हाँ मेरी छोटी सी नातिन हमने नाम रखा चुकीपुकी माँ पिता ने नाम रखा मायरा हाँ मायरा उसको देखने का उसको छूने का मन करता है।

उसकी सुंगद जैसे भीनी भीनी फूसों की खूशबू हाँ जैसे भीनी खूशबू मन करता उसको देखते ही रह जाऊँ,वह दिन आज भी याद है जब इस धरा पर आयी बडे ही संकटो से पाया उसके पैदा होते ही उसकी माँ की हालत बहुत खराब हो इतनी गंभीर की बचने की कोई आशा नहीं थी।

हम उस चार दिन की परी को गोद में छुपा कर इधर उघर भाग रहे थे बस वह शिशु अनाथ ना हो बस शिव की आराधना और और शिशु को सभालना हाँ बस यही करना चाहिये तो कर रहे थे, एक एक पल कैसे कट रहे थे की बता पर शिव की आशीष है कि माँ और मेरी परी दोनों ही बिल्कुल ठीक है।

अब वह साल भर की होने जा रही है मेरी चुकी पुकी हाँ मेरी चुकी पुकी बस आप लोग आशीष दे की वह एक बढ़िया मानवी बने।

हाँ एक बढ़िया मानवी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama