STORYMIRROR

Priyanka Gupta

Drama Inspirational

3  

Priyanka Gupta

Drama Inspirational

बचत Prompt 7

बचत Prompt 7

1 min
188

"बेटा, थोड़ा पैसा भविष्य के लिए भी बचाओ। वक़्त का कुछ पता नहीं। ",पापा समझाते हुए कहा। 

"अरे पापा, जब तक जियो ;सुःख से जियो। कल किसने देखा है ?",बेटे ने लापरवाही से कहा। 

"बेटा, आज तुम पैसे पर नियंत्रण रखो ;तुमने अगर एक बार पैसे पर नियंत्रण खो दिया तो यह तुम्हें नियंत्रित करने लगेगा। मतलब पैसे की तंगी तुम्हें अनचाहे समझौते करने के लिए विवश कर सकती है. पैसा एक अच्छा सेवक है ;लेकिन मालिक बहुत बुरा होता है। इसीलिए बचत करना जरूरी है। ",पापा ने समझाया। 

"पापा, बहुत गहरी बात समझा दी आपने।" बेटे ने कहा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama