और मोनालिसा फिर से मुस्कुराने लगी
और मोनालिसा फिर से मुस्कुराने लगी


आज TV में एसिड विक्टिम के बारे में प्रोग्राम चल रहा था। एंकर एसिड विक्टिम से सवाल कर रही और वह लड़कियाँ आत्मविश्वास के साथ जवाब दे रही थी। एसिड अटैक के पहले उन के photos भी प्रोग्राम के बीच में दिखाई जा रहे थे। उनके सुंदर चेहरों वाले photos आज के उनके चेहरों से बिलकुल अलग थे और जिन्होंने उन पर एसिड अटैक किया था उनकी बदसूरत सोच को ही दिखा रही थी।
वह लड़कियाँ fighter थी, हालात से हार न मानते हुए उन्होंने इलाज के बाद जिंदगी को फिर से खूबसूरत बनाते हुए अपना सफ़र जारी रखा और जिंदगी में आगे बढ़ने लगी।
उनके जज़्बे को देख कर लगा जैसे मोनालिसा फिर से मुस्कुराने लगी है....