STORYMIRROR

Kanchan Hitesh jain

Inspirational

1  

Kanchan Hitesh jain

Inspirational

अपने लिये जीना सीख लिया मैने

अपने लिये जीना सीख लिया मैने

1 min
230

रिया क्या बात है तू तो ब्लॉगर, व्लागर बन गई है। कहाँ से मिल जाता है तुझे इतना समय?"..नेहा ने कहा

"अब उसके क्या काम है सिंगल फेमिली, बच्चे बड़े हो गये। आराम ही आराम है।"...रोमा ने कहा


सही कह रही हो तुम दोनों। पर एक राय देना चाहूँगी तुम दोनों को कि किसी को जज़ करने से पहले खुद को उसकी जगह पर रख कर देखो।

और हाँ मुझे किसी के जज़मेंट की जरूरत नही है क्योंकि मैं अपनी फेवरेट हूँ।और अपने लिये जीना सीख लिया है मैने। लिखना मेरा पैशन है और इसीलिए खुद के लिये वक्त निकालती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational