अपनापन
अपनापन
"मम्मी मैं अब अपने ससुराल नहीं जाऊंगी।"
"बेटा! ऐसा नहीं कहते जहां अपनापन होता वहीं मतभेद भी होते हैं।"
"मम्मी वहां पति के अलावा मेरा कोई अपना नहीं लगता..।"
"ये तुम इसलिए कह रही हो क्योंकि पति के अलावा और किसी को तुमने अपना माना ही नहीं है..! जब लड़की की शादी होती है तो रिश्ता बस लड़के से नहीं बल्कि पूरे परिवार से होता है, एक कदम तुम बढ़ाओ देखना वो सब बाहें फैलाएंगे।"
"मम्मी आपने वक्त पर आंखें खोल दी वो घर भी तो बिल्कुल इसी घर जैसा है, सच में वो सब मेरे अपने ही तो हैं।"
