अनजान सफ़र
अनजान सफ़र
आपका तो बाल-विवाह हुआ था न दादी ?
हां रेणु बेटी, बाल-विवाह ऐसा अपराध है, जिससे कितनी लड़कियों के सपने नष्ट हो जाते हैं, इसीलिए तो समाज सेविका के रूप में गाँव में फैली इस कुरीति को रोकने की मुहिम चला रहीं हूं मैं।
तू नीले-आसमान में घिरे बादलों के बीच आत्मविश्वास रूपी पंख फैलाए एयर होस्टेस बन भर ले ऊंची उड़ान ।
