आसान नहीं ये ख़्वाब..
आसान नहीं ये ख़्वाब..


अगर आपके सपने आसानी से पूरे हो जाते हैं, तो वे सपने सिर्फ आपकी नींद में आया करते हैं, लेकिन जो अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए रात-दिन एक करते हैं, अक्सर वो ख़्वाब दूसरों की नींद उड़ाया करते हैं, इसलिए जिंदगी में कभी हार न मानो क्योंकि कोशिश करने के बाद ही बहुत लोग इतिहास लिखते हैं।
मेरे सपने भी बहुत बड़े हैं लेकिन उससे भी बड़ा मेरा हौसला है, अक्सर लोग मुझसे कहा करते है दिमाग छोटा है लेकिन सपने आसमान में है लेकिन अभी तो उन लोगों को दिखाना है अभी तो ख़्वाब आसमान में है, उसके बाद सफलता भी ऊँचाइयों पर ही होंगी, मुझे मेरे मम्मा पापा का बेटा बनना है ।
हमारे सपने तो बहुत बड़े हैं,
लेकिन लोगों की सोच छोटी है,
लोग तो काम ही यही है,
लेकिन हमारे सपनों में जज्बा ही कुछ और है।