रोहित वर्मा

Inspirational Others Abstract

3.2  

रोहित वर्मा

Inspirational Others Abstract

आपको पता है

आपको पता है

1 min
54


जो ज़िन्दगी में खुश होता है वह आप पर हँसता है और जो दुःखी होता है वह आपको समझता है. अपने आपको किसी के भरोसे से मत चलाओ. आप कुछ लिखते है तो आपका दिल और दिमाग ठंडा होता है किसी से बात करते दिल शांत होता है लेकिन दिल की बातें बताने से आपका मज़ाक बनता है. ज़िन्दगी का स्वाद कड़वा भी हो सकता है और मीठा भी ये निर्भर आप पर करता है क्योंकि बनाने वाले भी आप है और खुद को कोसने वाले भी आप है.

घमंड एक बीमारी है जो आप किसी के साथ चलने के लिए तैयार नहीं हो सकते.जो आपके पास है उसको सलाम करना और जो दूर है उसके जाने का रास्ता खाली कर देना. अपनी कीमत तुम ही समझ सकते हो दूसरे के सामने मज़ाक बन सकते हो. गरीबी को मुद्दा बना कर चलाया जाता है चारों तरफ से आपको खींचा जाता है. ज़िन्दगी एक पहिया है जो चलता जाता है और आखिरी साँस तक. 

आज का सोचे या कल का लेकिन सोचे ज़रूर. घमंड आपको बीमार कर रहा है. दिमाग आपको शांत करना है या इसको उलझा कर चलना है  ये निर्भर आप पर करता है.

किसी के पीछे भागते हो तो आप घीस जाते हो और वही से आप टूट व बिखर जाते हो.  



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational