STORYMIRROR

Dinesh Dubey

Horror Fantasy Thriller

4  

Dinesh Dubey

Horror Fantasy Thriller

आईने का रहस्य भाग 26

आईने का रहस्य भाग 26

4 mins
289

भीमा भाग कर मैदान पार कर लेता है, पहाड़ों और जंगलों में रहने वाले आदिवासी लोगो को इन सबसे निपटने का तरीका पता होता है,क्योंकि उनका तो रोज ही साप और बिच्छु से पाला पड़ता है, पर जो शहरो में रहते हैं उन्हे कभी कभार साप भले दिख जाए पर बिक्छु तो दिखता ही नही, और यह इतने सारे काले और बड़े बड़े डंक वाले बिच्छू उन्होंने फिल्मों में ही देखा तो जो एनिमेटेड होते हैं।!

भीमा वहां से आवाज लगा रहा है उसकी आवाज सुन राकेश सुनील और एक जन तेज़ी से भागते हैं और मैदान पार करते करते एक बिच्छु सुनील को डंक मार ही देता है, और सुनील वही गिर कर चिल्लाने लगता है।

विशाल और जय दुर्गा के साथ किनारे किनारे देखने लगते हैं उन्हे लगता है की कहीं न कहीं इसका निवारण होगा, वह ध्यान से देखने लगते हैं सामने सुनिल चीख रहा है,भीमा कुछ तंत्र मंत्र से उसको झाड़ने में लगा है, उसकी तकलीफ देख बाकी बचे लोगो की हिम्मत जवाब दे जाती है।

जय और विशाल ध्यान से देख रहे हैं,तभी दुर्गा को कुछ। दिखाई देता है वह कहती हैं," वह देखो,वहां एक बड़ा छेद है उसी में से ये सब निकल रहे हैं।

जय और विशाल देखते हैं, वहां पर एक बड़ा छेद है,जहां से बिच्छू आ जा रहे थे, पर उसको बंद करके तो कुछ फायदा नही था, उल्टे वो लोग बौखला कर ऊपर आ जाएंगे,,तभी एक बूढ़ा तांत्रिक जय को बुलाता है जय उनके पास जाता है,तो वह दिखाता है,जो बिच्छु मरे थे,उनको कई बिच्छू मिलकर खीच के ले जा रहे थे उस से जगह थोड़ा खाली हो रहा था,जिस तरफ से लोग दौड़ के गए थे वह लाइन करीब करीब खाली था।

जय विशाल और दुर्गा को इशारा करते हैं, और बताते हैं की खाली जगह के किनारे से तेज़ी से और बिच्छू को दबाते हुए जाओ, तो वह दोनो तेज़ी से दौड़ पड़ते हैं, और एक तरफ के कई बिच्छु फिर दब के मरते हैं, वो दोनो उस पर चले जाते हैं, उनके जाने से एक पतली सी लाइन बन जाती हैं।

नए मरे हुए बिच्छू को दूसरे बिच्छु खीच कर ले जाने लगते हैं, तो थोड़ा और जगह खाली होता है तो जय कुछ मजबूत लोगो में हिम्मत जगा कर दौड़ने को कहते हैं, तो वह लोग हिम्मत करके उसके बताए अनुसार भाग कर जाते हैं, अब जय और कुछ लोगो देखते हैं तो और दो लोग भागते हैं।

इस तरह 12 लोग उस पर चले गए और 9 लोग इस तरफ रह गए, अब जय सबको तेज़ी से कदम ताल कर चलने को कहता है, और वह उन औरतों के साथ आगे बढ़ता है, कदम ताल में जो बिच्छु नीचे पड़ रहे थे वो मारे जा रहे थे, और झटके से पैर ऊपर नीचे रखने से उनका डंक भी किसी को नही लगा इस तरह काफी बिच्छु मरे गए और ये सब उस पार पहुंच गए।

सुनील का दर्द कम हो गया था, तभी सुनील चिल्ला कर बताता है की पीछे देखो, तो सब देखते है,बहुत सारे बिच्छु डंक उठा कर उनकी तरफ बढ़ रहे थे,शायद उन्हे अपने साथियों के मारने का गुस्सा था।

सभी वहां से तेज़ी से भागते हैं, बिच्छु भी उनके पीछे आ रहे हैं, आगे उन्हे एक पतला सा रास्ता दिखता है जिसके दोनो तरफ गहरी खाई थी, एक बार में एक आदमी ही पार कर सकता था।

जय महिलाओं को आगे भेजता है, फिर बुजुर्गो को आगे जाने को कहता है वो सब धीरे धीरे क्रॉस कर रहे हैं महिलाओं को नीचे देख डर लगता है तो दुर्गा कहती है नीचे देखो ही मत, पर दर एक ऐसी चीज लोग नीचे देख ही लेटे हैं नीचे देख मधु को चक्कर जैसा महसूस होता है तो दुर्गा उसे पीछे से पकड़ कर धीरे धीरे आगे बढ़ने को कहती है।

उधर पिछे से करीब सभी लोग पतले रास्ते पर चल रहे थे,पर बिच्छु भी उनकी तरफ बढ़ रहे थे सबसे पीछे भीमा विशाल और जय थे, भीमा कहता है सबको जल्दी बढ़ने को बोलो वरना ये बिच्छु हम तक पहुंच जायेंगे, सब महिलाओं का वेट कर रहे थे,!!

तीनों रास्ते को पार कर दूसरी तरफ पहुंच गई उन्हे भी बिच्छु का डर सता रहा था, उनके पार करते ही सभी फटाफट भागने लगे दो चार फीट पर लोग दूसरी तरफ कूदने लगे थे, धीरे धीरे रास्ता खाली होने लगता है, सब तेज़ी से पार करते हैं।

बुजुर्गो के पार करते ही और तेज़ी आ जाती है, तब तक बिच्छु भीमा के करीब पहुंचते हैं, भीमा जूते से सबको मरने लगता है, वह उन्हे जूते से नीचे की तरफ झटकने लगता है, रास्ता खाली होने लगा तो जय विशाल से कहता है भागो, पीछे बहुत से बिच्छु आ रहे हैं।

आगे कि कहानी अगले भाग में पढ़िए"!!!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Horror