STORYMIRROR

Dinesh Dubey

Inspirational

2  

Dinesh Dubey

Inspirational

आशा

आशा

1 min
23

बचने की आशा

एक बार एक राजा ने किसी अपराध के लिए दो लोगों को मौत की सजा सुनाई ।

उसमें से एक यह जानता था कि राजा को अपने घोड़े से बहुत ज्यादा प्यार है।

उसने राजा से कहा कि " यदि मेरी जान बख्श दी जाए तो मैं एक साल में उसके घोड़े को उड़ना सीखा दूँगा।

यह सुनकर राजा खुश हो गया कि वह दुनिया के इकलौते उड़ने वाले घोड़े की सवारी कर सकता है। और उसने उसे एक वर्ष का समय दे दिया।

दूसरे कैदी ने अपने मित्र की ओर अविश्वास की नजर से देखा और बोला, " तुम जानते हो कि कोई भी घोड़ा उड़ नहीं सकता !तुमने इस तरह पागलपन की बात सोची भी कैसे ? तुम तो अपनी मौत को एक साल के लिए टाल रहे हो ।

पहला कैदी बोला, "ऐसी बात नहीं है ।

मैंने दरअसल खुद को स्वतंत्रता के चार मौके दिए हैं !

सभी चौक कर उसे देखते हैं,।

वह कहता है , "पहली बात राजा एक साल के भीतर मर सकता है !

दूसरी बात मैं मर सकता हूं !

तीसरी बात घोड़ा मर सकता है !

और चौथी बात… हो सकता है, मैं घोड़े को उड़ना सीखा दूं !!   

इंसान को बुरी से बुरी परिस्थितियों में भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए !



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational