आभार
आभार


एक टास्क पूरा हो गया 21 दिन की डायरी पूरी हो गई। कुछ अच्छे कुछ ख़राब अनुभवों से गुजर कर जीवन ने सयंमित होने का पाठ भी पढ़ा। परिवार के सदस्यों ने आपस में समय गुजरना भी सीख लिया जो समय ना मिल पाने से संभव नहीं हो पा रहा था। हर इंसान ने कुकिंग में अपना हाथ खूब आजमाया।विशेष कर पुरुषों ने। ये भ्रांति भी तोड़ी कि वो किचन का काम नहीं कर सकते.. कामवाली के ना आने से सारा कार्य खुद करने की आदत भी हो गई।नकरात्मता से सकारत्मकता की ओर भी कैसे बढ़े ये भी इस लॉक डाउन ने सिखाया। स्टोरी मिरर को सादर आभार। जिसकी वजह से हम कुछ रचनात्मक हो सके।