2.0 (3)
2.0 (3)
अब तक आपने पढ़ा राकी को मारने एक अंजान चेहरा उसके कमरे में प्रवेश करता है अब आगे...
राकी घर में सो रहा तभी वह अंजान चेहरा हथियार लेकर उसके तरफ बढ़ा और जैसे ही उसके पास गया तो राकी सतर्क था उसने बड़ी चालाकी से हथियार छिनकर उसके चेहरे से पर्दा उठाया।
राकी - तूम, तूमने मुझे डरा ही दिया था।
और नहीं तो क्या शादी होने में एक सप्ताह भी नहीं बचा है और तुम यहां मजे से सो रहे हो।
राकी- ओके मेरी प्यारी नमृता सौरी , मैं अभी एक बहुत पेचीदे केस को साल्व करने की कोशिश कर रहा हूं उसे खत्म करके मैं आ जाऊंगा
नमृता- हूं जैसा तुम चाहो, अच्छा मैं जाती हूं।
CID ब्यूरो
सर हमने पूरी इनफार्मेशन प्राप्त कर लिया है मामला क्लीयर है यह काम किसी अंजान शक्ति का है - दया जो राकी का असिस्टेंट था वह बोला
अच्छा जरा वो विडियो दिखाना जो उस रिसर्च सेंटर से मिला था।
दया- यस सर
सभी उस विडियो को देखते हैं लेकिन राकी अचानक चौक जाता है रोको रोको हां जरा उस पर ज़ूम करो, हां हां बस
दया दया ये वो नहीं है जैसा तुम सोच रहे हो ये तो कुछ और ही मामला है
दया- कैसा माजरा सर ?
राकी- वो साफ दिखाई नहीं दे रहा लेकिन देखो वो इंसानों की तरह नहीं बल्कि एक रोबोट की तरह चल रहा है
दया- इसका मतलब
इसका मतलब दया दाल में कुछ काला नहीं है बल्कि पूरी की पूरी दाल ही काली है, ये कोई भुत प्रेत का चक्कर नहीं है बल्कि एक रोबोट है।
दया- लेकिन सर एक रोबोट लोगों की जान क्यो लेने लगा
राकी- हां दया शायद इस रोबोट को रस्टिगेट किया होगा इसलिए वो उस रिसर्च सेंटर के लोगों को मार रहा है
सभी अपने कामों में लग जाते हैं एक घंटे बाद दया की टीम राकी के पास पहुंचती है
दया- सर ये रही लिस्ट
राकी- दस नाम है जिनके प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया था
दया- यस सर, हमने उनके घर जाकर पता किया बाकी नौ लोगों के रोबोट उनके पास पड़े है लेकिन
राकी- लेकिन क्या दया
दया- लेकिन एक साइंटिस्ट अपने प्रोजेक्ट के रिजेक्ट होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और मर गया।
राकी- तो उसका रोबोट कहाँ है
दया- हमने उसके घर की तलाशी ली लेकिन कुछ भी नहीं मिला और आसपास के लोगों को भी उस रोबोट के बारे में कुछ नहीं पता।
राकी- इसका मतलब समझें दया ये वही रोबोट है और इसका टारगेट वे रिसर्च सेंटर वाले हैं जिन्होंने उसे रिजेक्ट किया था, पता करो उस रिसर्च सेंटर के कितने आदमी जिंदा है उनके जरिए हम उस रोबोट तक पहुंच सकते हैं
एक घंटे बाद
दया- सर सिर्फ दो लोग ही बचे है मि.कुलदीप, और दूसरे मि.राजेश राजेश उस रिसर्च सेंटर का हेड है और बाकी लोग उस बस में और रिसर्च सेंटर में मारे गए
राकी- पता करो वो दोनों कहाँ पर है वो रोबोट अपने अगले शिकार के लिए बढ़ता ही होगा।
दया- यस सर, सर कुलदीप अभी यहीं दिल्ली में ही है और राजेश इंग्लैंड गया हुआ है
राकी- इसका मतलब उसका अगला टारगेट कुलदीप है, चलो चलो जल्दी गाड़ी निकालो
पुलिस की गाड़ी तेजी से कुलदीप के घर पहुँचती है सब दौड़ते हुए अंदर जाते है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी . कुलदीप की लाश बहुत बुरी तरीके के साथ पड़ा मिलता है
राकी- हमने बहुत देर कर दिया, ढूंढो पुरे घर को कुछ न कुछ सुराग जरूर मिलेगा।
सभी कमरे की तलाशी शुरू हो जाता है तभी राकी को उस लाश के जेब से एक पेन ड्राइव मिलता है
उसे देखने पर उसमें एक विडियो मिलता है वह उस रोबोट का मैसेज था- देखो मुझे तुम लोगों से दुश्मनी नहीं है मैं अपने बॉस के मौत का बदला ले रहा हूं मैं उन्हें मारकर चला जाऊंगा लेकिन अगर तुम लोग मेरे रास्ते पर आए तो......
दया- अब क्या करें सर
राकी- वही जो उसने कहा, हम उनके रास्ते पर नहीं आयेंगे बल्कि उसे उसी रास्ते पर गाड़ देंगे
हमारे पास बस एक मौका है उस रोबोट को पकड़ने का सभी जगह नाकाबंदी करवा दो , वह यहां आने न पाए
दया- सर लगता है आपके दिमाग में कोई खतरनाक प्लान है
राकी- दया दया, वो तो हमें अपना जलवा दिखा गया अब हमारी बारी. आने दो उसे
