ज़रूरी तो नही
ज़रूरी तो नही
मिलने के लिए मुलाक़ात ज़रूरी तो नहीं।
भीगने के लिए बरसात ज़रूरी तो नहीं//
रोशन तेर ख़यालों से है ---------दुनिया मेरी,
रोशनी के लिए चाँद रात----ज़रूरी तो नही//
रूह से रूह का रिश्ता है--------टूटेगा नही,
अब हर रिश्ते में बारात-----ज़रूरी तो नही//
ख़ामोशी समझने का हुनर भी सीख लो तुम,
के लफ़्ज़ों में ही हों हर बात ज़रूरी तो नहीं//
ये सोच कर भी कोई वादा नही करते अब ,
हमेशा एक से हो हालात ज़रूरी तो नहीं//
