" ज़िन्दगी"
" ज़िन्दगी"
क्यों खफ़ा हो
इत्ती सी तो है जिंदगी
उसमे में भी न जाने क्या क्या
करना
सोचो ------------/
क्या खफ़ा
होना ही एक
मात्र तरीका है
नही न
कभी
गलतियों को. नजर
अंदाज करना ही सही
होता है
सही--------------/
हां , ज़िन्दगी से
नाराज़
होने से
क्या फायदा
इससे अच्छा
उससे
कुछ
सीख के जाओ
उससे बाते करो
और
उसके साथ
खेलो खाओ
और
जिंदगी खुशहाल
बनाओ।
