STORYMIRROR

Jyoti Gupta

Others

3  

Jyoti Gupta

Others

दो पल की जिंदगी

दो पल की जिंदगी

1 min
238

जीते है हम ऐसे मानो

जिंदगी है ----

जब दो पल की जानूँ

ठाठ बाट सब रुतबा पैसा

यूँ सब फिर मैं ना मानूँ

जिंदगी है----

जब दो पल की जानूँ।

जीवन के कुछ लम्हों को

फिर अलग रंग दे डालूँ

हर समय अपना ही

जीवन का एक हिस्सा मानूँ

जिंदगी है----------

जब दो पल की जानूँ।

जीवन में तलाश बहुत है

महज मंजिल के रास्ते जब मैं चुनूं

आशाएं भी फिर बढ़ती जाए

जब जीवन में मैं कदम बढ़ाऊँ

जिंदगी है---------

जब दो पल की जानूँ।



Rate this content
Log in