माँ
माँ
1 min
156
माँ ममता मतलब से नहीं
मिलता है यूँ सबको सही
प्यार ये एक ऐसा है
नहीं कोई मोल इसका है
जन्म से पहले भी मिलता है
और कई जन्मों तक मिलता ही है
ऐसी है ये ममता मां की
जो तौला नहीं कहीं जाता है
जग निर्मोही मोल लगाए
जग जननी से बात लड़ाई
ये जीवन जो जीए है
उससे फिर क्या तर्क बनाये
जग जननी मां ममता से
फिर कुछ न यूँ कह जाए
माँ की ममता में रह फिर
थोड़ा सा फिर सीख ये जाए।
