STORYMIRROR

Jyoti Gupta

Others

3  

Jyoti Gupta

Others

क्या किया

क्या किया

1 min
204

हा क्या किया हमने या तुमने क्या किया ------------------

आज 22 साल हो चले, हम यूं भ्रम में ही बीता दिए


कि चलो आज नहीं तो कल, कल नहीं तो कभी और दिन कुछ तो कर ही लेंगे।

लेकिन हमने क्या किया, कुछ नहीं


सब हम पे है और हम कमबख़्त इस मन के होते है 

अजीब, है ना ये सब


सोचते है कुछ और करते है कुछ और,

अरे जब करना ही नहीं तो फिर सोचना ही क्यों।

हमने जो किया सो किया लेकिन आप सब क्यों ऐसा करते है------


यदि कोई सफल हो जाता है तो 

उसका श्रेय उसके कार्य मेहनत और लगन पर जाता है 

और यदि कोई असफल हो जाता है तो उसी के कार्य मेहनत और लगन में 

सवाल उठा दिए  जाते है

आखिरकार मुझे ये समझ  क्यों नहीं आता  है।


सवाल है ------

इंसान इतना  क्यों सोचता है और सोचता है तो कर 

क्यों नहीं पाता है।


Rate this content
Log in