ज़िन्दगी
ज़िन्दगी
एक किताब है ऐसी,
जो साँसों को पनाह देती है,
वो है ज़िंदगी।
चाव से पढ़िए
बहुत कुछ सिखा देगी ये ज़िन्दगी।
हर विषय का संयोग है दर्शन,
ज़िन्दगी बिना संभव नहीं कोई दर्शन,
हर विषय का सार है ज़िन्दगी।
चाव से पढ़िए
इस अजूबा ज़िन्दगी की किताब को,
जिसका अंत ही आरंभ है।
देखी नहीं कोई किताब इतनी सच्ची
चाव से अनुभव कीजिए अपनी ज़िन्दगी।
