STORYMIRROR

Meenakshi Kilawat

Inspirational

3  

Meenakshi Kilawat

Inspirational

युवक

युवक

1 min
261

आज का मैं युवक हूं

खेल के मैदान का बादशाह हूं

कुछ करना चाहता हूं

 घर परिवार की जिम्मेदारी

 उठाना चाहता हूं।


 इसलिए मैं कड़ी मेहनत से

 अपना शौक भी पूरा करता हूं

दुनिया में विश्वास कमाकर

खुश रहना चाहता हूं।


मेरे मन में है असंख्य सपने 

उन्हें मुझ को पूरा करना है

हीरे की तरह चमक दिखाकर

मस्त जिंदगी जीना है।


ना डरूँ मैं धूप-छांव से

ना डरूँ ठंड और बरसात से 

ना डरु मैं मेहनत से

होगी जीत मेरी सच्चाई की राह से।


कहो तो मैं छलांग लगा दूं 

क्षितिज के उस पार

कहो तो जमीन में से

निकाल दू पानी की धार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational