STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

4  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

"युग _पुरुष"

"युग _पुरुष"

1 min
13


रहो तुम

प्यार से जुड़कर ,

नहीं प्रतिवाद

तुम करना !

मिली हैं

नियामतें तुमको ,

उसे जुड़कर

सदा रहना !!

बनो हमदर्द

तुम सबका ,

सभी से प्यार

तुम करना !

फिसल जाए

कोई साथी ,

सहारा उसको

तुम देना !!

सुबह हर

दिन ही आता है,

करें हम

सबका ही वंदन !

सभी की

पूर्ण हो आशा ,

सफलता का

लगे चन्दन !!

बड़ों के

सामने झुक कर ,

उन्हें सत्कार

करना है !

सफल हों

जिंदगी में भी,

हमें आशीष

लेना है !!

सिखाओ तुम

हुनर अपना,

जो तुमसे हैं

अनुज अपने !

पढ़ाओ पाठ

जीवन का ,

सफल उनके

करो सपने !!

करोगे तुम

भला जग में,

तुम्हें सब

याद कर लेंगे !

रहोगे “युग पुरुष”

सब दिन,

नया इतिहास

रच लेंगे !!




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational