योगा, दूर करे रोगा
योगा, दूर करे रोगा
योगा करो, योगा करो
बहना और भाई,
योगा से रोग भाग
जाएगा दूर काहिं l १ l
सबेरे उठ के एक बार
दौड़ लगाओ,
तन मन को बल दे के
फुर्ती बढ़ाओ l
फायदा मिलेगा इतना
बिना खा के दबाई l २ l योगा करो..
प्राणायाम व्यायाम से
शक्ति बढ़ई,
स्वास के आने जाने में
तकलीफ ना पाई l
देश रोग मुक्त होगा
होगा सबका भलाई l ३ l योगा करो..
मुनि, गुणी, ज्ञानी जन
शिक्षा दे कर गए ,
उसे भूल कर हमने और
दिशा चली गई l
जहाँ दुख सहने के शिवा
कुछ देता नहीं दिखाई l ४ l योगा करो..
स्वस्थ रहने के लिये ये
एक अच्छी दवाई ,
“करोना" क्या जो भी आये
हट जाएगा उहिं l
योगा ही एक सच्चा रास्ता हे
उसे अपना लो भाई l ५ l योगा करो..
