STORYMIRROR

Meera Kannaujiya

Inspirational

4  

Meera Kannaujiya

Inspirational

यीशु जी उठा नये युग का उद्घोष

यीशु जी उठा नये युग का उद्घोष

1 min
328

शैतान के फन को पाओं से कुचल के,

अंधकारमय दुनिया को प्रज्वलित करके;

यीशु जी उठा नए युग का उद्घोष करके!


न तलवार न भाला आत्मिक सामर्थ्य से युद्ध लड़के,

पिता के दाहिने जा बैठा हमें जय मुकुट देके;

निराशाओं को आशा में प्रमाणित करके,

मुझ पापी को बचाया मुर्दों से जी उठके;

यीशु जी उठा नए युग का उद्घोष करके!


क्रूश पर संदेशा प्रेम का देके,

कब्र से जी उठा आशीषे स्वर्ग की खोल के;

अपने प्राण को मृत्यु के लिए उड़ेल के,

यीशु जी उठा भयावह मौत की रीति उलट के;

पाप के ऋण को चुका के बोझ अधर्म का लेके,

पूरा किया तूने शाश्वत उद्धार देखें;

यीशु जी उठा नए युग का उद्घोष करके !


उस क्रूस का प्रेम, पुनरुत्थान की सामर्थ्य,

मुझे तेरे पास बुलाती है;

अपने प्रेम से भर के सामर्थी जीवन जीना मुझे सिखाती है,

मेरे हृदय पे यीशु नाम लिख के 

तेरी प्यास और बढ़ाती है;

यीशु जी उठा नए युग का उद्घोष करके !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational