यह रास्ते
यह रास्ते
यह अजनबी से रास्ते,
पहुंचा सकते है मंज़िल तक!
है शर्त यही...
रख हौसला आखरी दम तक!
शिथिल हो पाँव अगर,
चल कर इन पर,
कर थोड़ा विश्राम,
मन को ना विचलित कर!
होगी पहचान इन रास्तों से,
पहला क़दम बढ़ाने की कोशिश तो कर!
यह अजनबी से रास्ते,
पहुँचा सकते है मंज़िल तक!
