ये सफर बहुत कठिन है मगर
ये सफर बहुत कठिन है मगर
ये सफर बहुत कठिन है मगर नामुमकिन नहीं
ये राहें अनजानी है पर मंज़िल नही
अकेले तय करनी है डगर पर डरना नही
हर कदम पे हौसला साथ है सिर्फ तुम पीछे हटना नही
कट जाएगा ये सफर भी बस थककर कहीं रूकना नही
मंज़िल तुम्हे मिलके रहेगी तुम फ़क़त अपनी ज़िद्द छोडना नही.